I always work for the welfare of the society. And, work for the SAFE PATNA, GREEN PATNA, DEVELOPED PATNA. For that, I am doing all the possible things for the better of Patna city and the citizens.
1. बेहतर, सुलभ, आधुनिक शिक्षा पर हर नागरिक का अधिकार के क्षेत्र में गतिशीलता
2. चिकित्सा व चिकित्सक आपके द्वार
3. जवाबदेह शासन-प्रशासन
4. अहर्निश पेयजल सुविधा
5. स्वच्छता के साथ शौचालय व टॉयलेट का निर्माण
6. रेहड़ी-पटरी वालों के लिए सुविधायुक्त वेंडिंग जोन
7. जलनिकासी की समुचित सुविधा के साथ एक्सपर्ट टीम, नगर निगम का दायित्व-कामगारों की जबावदेही सुनिश्चित होगी
8. ट्रिटमेंट प्लांट, संप हाउस, सड़कों व गलियों की नियमित बेहतर सफाई सुनिश्चित
9. आवारा पशुओं से निजात की व्यवस्था
10. नगरपालिका के लिए नये वाहन, टीपर एवं अन्य सामग्रियों की उपलब्धता
11. नये वाहन पार्किंग की व्यवस्था
12. मासिक पार्किंग कार्ड
13. 2 संतानों के साथ महिलाओं, वरीय नागरिकों, पत्रकारों के लिए नगर बस सेवा में 50 फीसदी छूट व सीजन पास
14. छात्र-छात्राओं के लिए अन्य नये मार्गों में आवश्यकतानुसार नगर बस सेवा
15. ई रिक्शा के लिए सभी क्षेत्रों में चार्जिंग प्वाइंट
16. सभी क्षेत्रों में आधुनिक पार्क
17. सक्रिय वाई-फाई जोन की सुविधा
18. पर्यावरण संरक्षण व प्रदूषण नियंत्रण के क्षेत्र में प्रभावी प्रयास
19. गलियों में भी स्ट्रीट लाइट का विस्तार
20. कचड़ा प्रबंधन को और बेहतर करना
21. नगर सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीसीटीवी विस्तार के साथ जांच चौकसी
22. सभी वर्ग के व्यवसायियों के लिए सतत प्रयत्नशील
23. बिहार सरकार व केन्द्र सरकार की योजनाओं को और बेहतर तरीके से पटनावासियों तक पहुँचाना